Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 05 फरवरी से शुरू होने जा रहा है जिस पर पूरे देश की नजरें टिकी हुईं हैं. बता दें कि विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में एक दिन के एजेंडे पर मुहर लगाई गई है. इस सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है साथ ही उपद्रव फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्यवाही के आदेश हैं. विधानसभा का यह सत्र 5 फरवरी से लेकर 8 तक चलने वाला है.
कार्यमन्त्रणा बैठक में आज के सत्र संचालन को लेकर विभिन्न कार्यसूची पर चर्चा हुई. सत्र के पहले दिन तो सदन के दिवंगत सदस्य व दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं से सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए सहयोग की अपील की. उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र नियमित अन्तराल में आहूत किया जाता है,लेकिन कभी -कभी विशेष परिस्थितियों में विधानसभा द्वारा विशेष सत्र का आह्वान भी किया जाता है. बैठक में चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलीय नेताओं से सत्र को व्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित करने की अपील की.
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कार्य मंत्रणा समिति में अभी पहले ही दिन की कार्य योजना तैयार की जा चुकी है. सरकार इस सत्र में यूसीसी विधेयक को भी पटल रखना चाहती है. कांग्रेस ने यूसीसी पर विधानसभा में विस्तृत चर्चा कराने की मांग उठाई है, यूसीसी जैसे अहम विधेयक को देखते हुए सरकार से सत्र की अवधि बढ़ाने का भी अनुरोध किया गया है.
यशपाल आर्य ने बताया कि सरकार इस सत्र को विशेष सत्र बताकर प्रश्नकाल को टालने का प्रयास कर रही है. शेष दिनों में विधायी कार्य के साथ ही सत्र में प्रश्नकाल चले. विधायक अपने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को सदन में उठा सकें.
खबरों की मानें तो विधानसभा के इस सत्र और सत्र में पेश होने वाले यूसीसी बिल के संभावित विरोध को देखते हुए विधानसभा भवन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. कुछ संगठन यूसीसी बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं, विधानसभा भवन के आसपास स्थित टावरों, पानी की टंकियों, टेलीफोन टावरों आदि पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, मुख्य बाजार, पार्क, होटल, धर्मशालाओं, धार्मिक स्थलों आदि में संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनाती पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए जिले को अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध करा दिया गया है. विधानसभा सत्र के दौरान यातायात भी डायवर्ट किया गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार