Uttarakhand News: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिन राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर पत्र सौंपा. इससे जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें कांग्रेस पार्टी के कई नेता नजर आ रहे हैं.
पत्र में क्या था खास?
कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपे पत्र में कहा है कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यूसीसी.के लिए विशेष सत्र का हवाला देते हुए प्रश्नकाल और अविलम्बनीय लोक हित सूचनाओं को स्थगित करना कार्यसंचालन नियमावली का उल्लंघन है. इस तरह के अवैधानिक कार्य को कार्यमंत्रणा समिति में बहुमत के आधार पर पास करन उचित नहीं है. सरकार की ओर से संवैधानिक मूल्यों की लगातार उपेक्षा की जा रही है. सत्रावसान किये बिना ही विशेष सत्र के नाम पर प्रश्नकाल, अविलम्बनीय लोक महत्व की सूचनाओं को स्थगित किया जा रहा है. राज्यपाल से संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए सरकार को निर्देशित करने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह, उप नेता भुवन कापड़ी, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, हरीश सिंह, ममता राकेश, फुरकान अहमद, तिलक राज बेहड़, मयूख महर, मदन बिष्ट, मनोज तिवारी, विक्रम सिंह नेगी, आदेश सिंह चौहान, गोपाल सिंह राणा, खुशाल सिंह अधिकारी, सुमित हृदयेश, अनुपमा रावत, रवि बहादुर, विरेन्द्र जाति शामिल थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार