मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक उत्तराखंड ही नहीं सम्पूर्ण देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उत्तराखंड देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है, इस देवभूमि से आज इतिहास बन रहा है. इस क्षण को उत्तराखंड ही नहीं देश भर के लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं और वो समय अब समाप्त हो रहा है.
बुधवार सायं सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी बिल पर कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष और बसपा सहित सभी विधायकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि राज्य स्थापना के बाद यह पहला विधेयक ऐसा होगा, जिस पर इतनी लंबी चर्चा हुई होगी। हम विपक्ष के सुझाव पर भी काम करेंगे.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह कोई सामान्य विधेयक नहीं है. यह उत्तराखंड देवभूमि से मौका मिलना गौरवपूर्ण क्षण है, उत्तराखंड के साथ देश के अन्य राज्य भी इस दिशा में आगे बढ़े. सदन ही नहीं उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक के लिए खुशी का पल है. देवभूमि के पावन धारा को बचाने वाले लोग और प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए सरकार कार्य कर रही है. देवभूमि की देवतुल्य जनता के सामने यूसीसी लाने का प्रस्ताव रखा था और जनता ने जनादेश दिया.“ हम हमेशा से कहते आएं हैं कि अनेकता में एकता, यही भारत की विशेषता’, यह बिल उसी एकता की बात करता है, जिस एकता का नारा हम वर्षों से लगाते आएं हैं”. “ आज हम आजादी के अमृतकाल में हैं और हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम एक समरस समाज का निर्माण करें, जहां पर संवैधानिक प्रावधान सभी के लिए समान हों ”. “जब हम समान मन की बात करते हैं तो उसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि हम सभी के कार्यों में एकरूपता हो बल्कि इसका अर्थ यह है कि हम सभी समान विचार और व्यवहार द्वारा विधि सम्मत कार्य करें”.
उन्होंने कहा कि “प्रदेश की देवतुल्य जनता ने हमें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपना आशीर्वाद देकर पुनः सरकार बनाने का मौका दिया. सरकार गठन के तुरंत बाद, पहली कैबिनेट की बैठक में ही समान नागरिक संहिता बनाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया. “सामान नागरिक संहिता के विषय पर, मुझे यह कहते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमने जो संकल्प लिया था, आज इस सदन में उस संकल्प की सिद्धि होने जा रही है”. उत्तराखंड सैन्य प्रदेश है, सबके लिए एक क़ानून के लिए जनता ने मिथक तोड़कर 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा को सरकार बनाने के लिए बहुमत दिया.
उन्होंने कहा कि माणा गांव से संवाद प्ररम्भ हुआ। सभी दलों को सूचना गई थी. कांग्रेस के मथुरा दत्त जोशी ने कांग्रेस की यूसीसी सुझाव पत्र को रिसीव किया, विभिन्न माध्यमों से 2 लाख 33 हजार लोगों से सुझाव मिले. समिति 02 फरवरी को यूसीसी ड्राफ्ट सौंप दिया था और हमने भी देर नहीं किया और पांच फरवरी से सत्र बुलाने के लिए कहा.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ही नहीं सम्पूर्ण देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। देवभूमि के सभी संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने का काम करेगी। यह हिमालय और गंगा की भूमि है. यह भूमि ऋषि मुनियों के साथ वीरभूमि बलिदानियों की भूमि है. समरस समाज और सभी के लिए समान हों, इसी भाव के साथ सरकार कार्य कर रही है, श्रेष्ठ कर्म के लिए आगे बढ़ें और विधि सम्मत आगे बढ़ें, यूसीसी यही है. उन्होंने कहा कि यह अभी शुरुआत है, आज समाप्त नहीं हो रहा है. मातृशक्ति का सम्मान है, जो संकल्प लिया था, आज पूरा हो रहा है, यह खुशी है.
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें राजनीति और वोट बैंक से आगे आकर समरस समाज का निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी समतामूलक समाज के पक्षधर थे. इतने लंबे कालखंड के बाद शाहबानो को न्याय पाने के लिए लंबे संघर्ष करना पड़ा. अब वोट बैंक की खाई को भरना होगा। यह प्रत्येक नागरिक को मौलिक अधिकार दिलाएगा. माताएं, बहनों के साथ जुड़ी कुरीतियों को मिटाएगा, मातृशक्ति के साथ भेद भाव को समाप्त और सम्पूर्ण न्याय दिलाने का समय आ गया है. इस कानून में शामिल सभी सहभागी को पुण्य मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि फूट डालो शासन करने नीति के तहत इस कानून को नहीं लाया गया. तुष्टीकरण के लिए बाबा साहब के विचारों को पीछे छोड़ दिया गया था. राष्ट्र नीति और देशवासियों के सपनों का ख्याल नहीं रखा गया, अब देवभूमि इसका साक्षी बनने जा रहा है. मातृशक्ति के संघर्षों और बलिदानियों से उत्तराखंड बना है. महिला सुरक्षा और उनके स्वावलंबन के लिए अध्याय बनने जा रहा है, अनेक देशों ने यूसीसी को लागू किया है. आज हम पांचवीं से विश्व के तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा गया है। उनके नेतृत्व में यह देश तीन तलाक और धारा-370 जैसी ऐतिहासिक गलतियों को सुधारने के पथ पर है.
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की दिशा में उत्तराखंड से यूसीसी लाने का एक छोटा सा योगदान है. उत्तराखंड हमेशा देश के विकास में अपना योगदान दिया है, अनुसूचित जनजातियों को इस कानून से अलग रखा गया है. उनके रीति-रिवाजों और परंपराओं को सुरक्षित रखा जा सकता है. किसी धर्म के साथ पूर्वाग्रह नहीं है, सभी प्रकार के बच्चों के अधिकारों और संरक्षण का ख्याल रखा गया है. बेटियों,बहनों पर अत्याचार किया जा रहा था उनको समानता लाने का काम किया गया है। शादी विवाह के लिए जोर जबरजस्ती नहीं किये जा सकते हैं. रूढ़िवादी कानून राज्य में यूसीसी आने के बाद स्वतह समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो संशोधन भी किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि “ इस संहिता में विवाह की आयु जहां एक ओर सभी युवकों के लिए 21 वर्ष रखी गयी है, वहीं सभी युवतियों के लिए इसे 18 वर्ष निर्धारित किया गया है.. ऐसा करके हम उन बच्चियों का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न रोक पाएंगे”. “अब इस कानून के ज़रिए दंपत्ति में से यदि कोई भी, बिना दूसरे की सहमति से अपना धर्म परिवर्तन करता है तो दूसरे व्यक्ति को उस व्यक्ति से विवाह विच्छेद करने और गुजारा भत्ता लेने का पूरा अधिकार होगा”. “जिस प्रकार से अभी तक जन्म व मृत्यु का पंजीकरण होता था, उसी प्रकार की प्रक्रिया को अपनाकर विवाह और विवाह विच्छेद दोनों का पंजीकरण भी किया जा सकेगा. हमारी सरकार के सरलीकरण के मंत्र के अनुरूप यह पंजीकरण एक वेब पोर्टल के माध्यम से भी किया जा सकेगा”.
“अब समस्त सरकारी सुविधाओं का लाभ केवल वही दंपत्ति ले पाएंगे, जिन्होंने विवाह का पंजीकरण करा लिया हो. पंजीकरण न होने की स्थिति में भी किसी विवाह को अवैध या अमान्य नहीं माना जाएगा. “यदि कोई व्यक्ति अपना पहला विवाह छिपाकर किसी महिला को धोखा देकर दूसरा विवाह करने का प्रयास करेगा तो उसका पता अब आसानी से लग सकेगा, ऐसा करने से हमारी माताओं-बहनों में एक सुरक्षा का भाव जागृत होगा”. “पति पत्नी के विवाह विच्छेद या घरेलू झगड़े के समय 5 वर्ष तक के बच्चे की अभिरक्षा (कस्टडी) उसकी माता के पास ही रहेगी”. “संपत्ति में अधिकार के लिए जायज और अब तक नाजायज कहे जाने वाले बच्चों में कोई भेद नहीं किया गया है. अब सभी संतानों को समान मानते हुए संपत्ति के अधिकार में समानता दी गयी है”. मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान सत्ता पक्ष से जय श्रीराम और विपक्ष की ओर से जय सियाराम के खूब जयकारे लगाए गए.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार