Haldwani Violance: उत्तराखंड में हलद्वानी के बनभूलपुरा में पिछली शाम अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्यवाही की गई जिसके बाद बवाल मच गया. मौके पर हुई पत्थरबाजी और इस हंगामें को कंट्रोल करने के लिए प्रसाशन की तरफ से कार्यवाही के सख्त आदेश दिए गये. बता दें कि अभी तक इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं कई लोगों के घायल होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. प्रशासन की तरफ से पूरे शहर में कर्फ्यू भी लगाया गया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि इलाके में हंगामा मचने के बाद प्रशासन की तरफ से कर्फ्यू लगाते हुए अलर्ट पर रखा गया है. वहीं दो प्लाटून पीएसी को हल्द्वानी की तरफ भी भेजा गया है. हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध स्थान पर बने हुए मदरसे और मस्जिद को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया, इसके बाद इलाके में बवाल मच गया जिसने हिंसा का रूप ले लिया.
भड़के हुए उपद्रवियों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया, जहां एक तरफ लोगों ने पत्थरों की मदद से जेसीबी मशीनों को तोड़ा तो वहीं पुलिस जीप के साथ कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. इसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए हुए प्रसाशन की तरफ से कार्यवाही के आदेश दिये गये. इसमें भीड़ को खदेड़ने के लिए पैरों पर गोली मारने के आदेश भी शामिल हैं.