Haldwani Violence : नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मदरसे और धार्मिक स्थल को ध्वस्त करने से हुई हिंसा ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है, अभी तक पूरे इलाके का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है जहां कर्फ्यू के साथ सभी इंटरनेट सेवाएं भी बंद है. इस बवाल पर नैनीताल की डीएम वंदना सिंह की तरफ से बयान सामने आया है जहां उन्होनें इस घटना को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया. पुलिस पर पथराव इलाके की आसपास की छतों से किया गया था, नोटिस के समय वहां ऐसा कुछ देखने को नही मिला था.
डीएम ने कहा कि ‘हाईकोर्ट के आदेशानुसार ही हल्द्वानी में जगह-जगह अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को किया गया है. सभी को पहले नोटिस सौंपा गया और सुनवाई का समय दिया गया. कुछ लोग हाईकोर्ट गए. इस बीच कुछ को समय मिला और कुछ को नहीं मिला. बता दें कि हिंसा की गंभीरता को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगाया गया है साथ ही भारी सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है.
#WATCH | Haldwani violence | DM Nainital, Vandana Singh says, “We decided to continue the demolition drive because there was no stay on the assets…A legal process to remove the encroachment is being carried out at various places and so it was done here too…Our teams and… pic.twitter.com/awzbxlyqHt
— ANI (@ANI) February 9, 2024
शुक्रवार को डीएम वंदना सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी दी थी. उनकी तरफ से इससे पहले एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें दिख रहा था कि उपद्रवियों की तरफ से मौके पर पहुंचे नगर निगम और पुलिस के लोगों पर हमला किया गया. आदेश मिलने पर पुलिस की तरफ से भी कार्यवाही की गई.