Haldwani Violence: हल्द्वानी बवभूलपुरा इलाके में भड़की हिंस की घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों के साथ समिक्षा बैठक की. इस बीच उन्होने वर्तमान स्थिती को लेकर अपडेट लेते हुए दंगाईयों और उपद्रव करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये हैं.
सीएम धामी ने किया ट्वीट
दंगाइयों और उपद्रवियों के विरुद्ध करेंगे कठोरतम कार्रवाई
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना के संबंध में शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
पुलिस को अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। आगजनी पथराव करने… pic.twitter.com/e5VdmR7y0o
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 9, 2024
बता दें कि समिक्षा बैठक की जानकारी सीएम के ऑफिशियल एक्स हेंडल से शेयर की गई है. इसमें बताया गया कि पुलिस को इलाके का माहौल खराब करने वालों से निपटने के निर्देश दिये गए हैं साथ ही आगजनी और पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है. किसी को भी बख्सा नही जाएगा.
उपद्रवियों के खिलाफ दिए आदेश
इसके साथ सीएम धामी ने हल्द्वानी की जनता से शांति व्यवस्था को बनाए रखने की भी अपील की है, उनकी तरफ से कहा गया कि जनता संय्यम रखें और पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग भी करें. दरअसल पिछले दिन हल्द्वानी बनभूलपुरा इलाके में अवैध मदरसा और धर्म स्थल गिराने पर उपद्रवियों की तरफ से आगजनी और पथराव किया गया, इसमें 4 लोगों की मृत्यु और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिसे लेकर सीएम की तरफ से हाल ही में ट्वीट शेयर किया है.