Haridwar: लावारिस हालत में घूमते मिले मासूम को सिडकुल पुलिस ने उसके परिजनों से मिला दिया है. बालक के मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया.
अधिकारियों के मुताबिक गैस प्लांट चौकी क्षेत्र बेरियर नंबर- 6 के पास एक बच्चा उम्र लगभग 06 वर्ष लावारिस हालत में घूमता हुआ मिला. बच्चा काफी डरा हुआ था.उसको चेतककर्मी अजय सिंह और गंभीर तोमर सुरक्षा की दृष्टि से चौकी ले आए, पूछताछ करने पर बच्चा खुद का नाम व माता-पिता का नाम ही बता पा रहा था. पुलिस टीम ने बच्चे के परिजनों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक कर, विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपों एवं अन्य माध्यमों से बालक के परिजनों की तलाश की. इसके चलते 24 घंटे के प्रयासों के बाद परिजनों को पुलिस चौकी बुलाकर बालक को सुपुर्द किया गया.
उसके परिजन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के मूल निवासी हैं और वर्तमान में ब्रहमपुरी थाना सिडकुल क्षेत्र में किराये के मकान में रहते हैं. परिजनों ने बताया कि आयुष दिमागी रूप से थोड़ा कमजोर है और घर से बाहर निकल गया था. माता-पिता ने बेटे के सकुशल बरामद होने पर खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का आभार जताया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार