Surajkund Mela 2024: 37वां सूरजकुंड मेला इन दिनों खासतौर पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इसमें तरह-तरह के हैंडीक्राफ्ट सहित तमाम उत्पाद देखने को मिल रहे हैं जोकि लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं लेकिन इस बीच राम दरबार की एक पेंटिंग आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. यह पेंटिंग अपनी कीमत के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. इस पेंटिंग की कीमत पांच करोड़ है, उसके बाद भी वह बिक्री के लिए नहीं है.
इतने सालों में तैयार हुई पेंटिंग
दरअसल, गुजरात के रहने वाले गोपाल शर्मा ने राम दरबार की एक पेंटिंग बनाई है, जिसकी कीमत पांच करोड़ है, लेकिन वह उसे बेचना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि इस पेंटिंग में श्रीराम अपने राजतिलक के बाद दरबार में विराजमान हैं. गोपाल शर्मा ने बताया कि भगवान श्रीराम के प्रति उनकी बहुत ज्यादा आस्था है. इसलिए पेंटिंग वो नहीं बेचना चाहते. पेंटिंग को बनाने में पांच साल की मेहनत लगी है.
पेंटिंग में है राम दरबार
बता दें कि पेंटिगं में राम दरबार की छाप नजर आ रही हैं जोकि अपनेआप में काफी खास है. गोपाल शर्मा को कई नेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं. इस पेंटिंग के लिए उन्हें राष्ट्रपति से शिल्प गुरु का अवार्ड भी मिल चुका है, उन्होंने कहा कि पेंटिंग की कला उनके पुरखों से चली आ रही है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार