Haridwar: हरिद्वार में फाल्गुनी कांवड़ मेला 24 फरवरी से आरंभ हो रहा है, 8 मार्च को इसका समापन होगा. इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. फाल्गुनी कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों को जाएंगे. 24 फरवरी से दूरदराज के शिवभक्त हरिद्वार के लिए आने लगेंगे.
इस विशेष त्योहार को देखते हुए यूपी से हरिद्वार जाने वाले शिवभक्तों को बसों की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए परिवहन निगम विभिन्न डिपो से सीधे हरिद्वार के लिए अतिरिक्त बसों को संचालित करेगा. एआरएम मोहम्मद शफी के मुताबिक डिपो पर 35 से 40 कांवडि़यों के पहुंचते ही हरिद्वार के लिए अतिरिक्त बस रवाना कर दी जाएगी. कांवड़ यात्रा के दौरान विभिन्न डिपो से 24 घंटे बस सेवा उपलब्ध रहेगी. कांवडि़यों की संख्या के अनुसार बसों की संख्या हरिद्वार मार्ग पर घटाई व बढ़ाई जाएगी. ज्ञात रहे कि हरिद्वार में वर्ष में दो बार सावन और फाल्गुन में कांवड़ मेला भरता है. ऐसे में भक्तों की सुविधा को देखते हुए प्रसाशन की तरफ से फैसला लिया गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार