संग्ज्यू- 2024: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस देवभूमि की आबोहवा खराब नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि जो भी देव भूमि की छवि खराब करने का प्रयास करेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई गतिमान है. यह इसी प्रकार चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी कार्य में बाधा डालेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद विकास के लिए 1 अरब 62 करोड़ 15 लाख, 76 हजार (16215.76) की कुल 45 योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया.
मातृ शक्ति है राज्य विकास की रीढ़ : धामी
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को मातृ-शक्ति को समर्पित संगज्यू-2024कार्यक्रम में जनपद चंपावत के लोहाघाट पहुंचे इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट से रामलीला मैदान लोहाघाट तक विशाल रोड शो में प्रतिभाग किया. रोड शो में हज़ारों की संख्या में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से जनता पहुंची जनता ने पुष्प वर्षा कर प्रदेश के मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. धामी ने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। कार्यक्रम के दौरान पहाड़ की संस्कृति की झलक देखने को मिली, जिसमें सांस्कृतिक दलों और छोलिया नृत्य, स्थानीय जनता द्वारा ढोल दमाऊं बजाकर व पारंपरिक परिधानों में सज धज कर महिलाओं ने फूल बरसाकर माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत किया, जिसे देख धामी गदगद हो उठे. इससे पूर्व महिला पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
मातृशक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य पर आधारित कार्यक्रम संग्ज्यू- 2024 के दौरान महिला पीआरडी, एनसीसी, एनएसएस व नर्सिंग कॉलेज की महिलाओं,बालिकाओं के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं व स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने देवी शक्ति स्वरूप 9 कन्याओं का पूजन किया और आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेश की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. इस दौरान जनपद चंपावत के विभिन्न विकास खण्डों में गठित सहकारिताओं एवं समूहों की महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पादों एवं अन्य विभागों एनआरएलएम, पशुपालन, महिला डेयरी,दुग्ध संघ, उद्यान आदि परियोजनाओं के स्टाल लगाए गए थे. इन स्टाल में ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादित स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन किया गया. धामी ने वहां लगे स्टॉलों का निरीक्षण कर महिला समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमन्त्री जनमन योजना अंतर्गत जनपद की ग्राम खिरद्वारी की एक मात्र वनराजी जनजाति के 14 परिवारों को भूमि पट्टे (आवास स्थल) प्रदान किए. उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिए चलायी जा रही योजनाओं, कार्यक्रमों, उपलब्धियों और प्रयासों से अवगत कराते हुए नारी शक्ति को इस पर्वतीय राज्य की रीढ़ कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मातृशक्ति के उत्थान को समर्पित सरकार है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार लगातार महिलाओं के कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) को पारित कर जनता से किया वादा उन्होंने पूरा किया है. उन्होंने समान नागरिक संहिता को देश एवं महिलाओं के विकास में मील का पत्थर कहा. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता किसी जाति, धर्म समुदाय के लिए न होकर पूरे राज्यवासियों के हितों के लिए है. उन्होंने कहा कि मात्र शक्ति को आगे लाने का सपना पीएम का है आज हमारी माताएं बहनें आगे बढ़ रही हैं,नए भारत की तस्वीर बनने में महिलाएं सबसे आगे खड़ी हैं व नेतृत्व कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि यह स्वामी विवेकानंद जी की धरती है, वह कहते थे कि महिला एवं पुरुष में कोई लिंग भेद नहीं है उन्हीं से प्रेरणा लेकर प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून लाए हैं तह मील का पत्थर साबित होगा। हमने आदर्श समाज का निर्माण करना है. चंद्रमा में चांद पंहुचाने से लेकर विभिन्न खेलों में मात्र शक्ति अपना प्रतिनिधित्व कर रही है. प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिए अनेक कार्य किए हैं, वर्ष में प्रदेश में 1.82 लाख महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस राज्य सरकार दे रही है. प्रधानमंत्री द्वारा श्री राम मंदिर का ऐतिहासिक निर्माण कराया गया प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा कर कश्मीर को पूर्ण रूप से भारत का हिस्सा बनाया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत जिले को आदर्श जिला बनाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है यहॉं के विकास का मॉडल अन्य हिमालयी राज्यों को भी एक संदेश व अनुकरणीय करेगा. अनेक विकास कार्य चंपावत जिले में किए जा रहे हैं. पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज हमारा राज्य निरंतर विकास के लिए अग्रसर है। अग्रणी जनपद व प्रदेश बन रहा है. इसमें हमारी महिलाओं की अहम भूमिका है। वह श्रेष्ठ चंपावत व श्रेष्ठ राज्य के लिए अपनी भूमिका निभाएंगे.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के “विकल्प रहित संकल्प” को पूर्ण कर रही है। आज उत्तराखंड को आदर्श बनाने हेतु चंपावत जिले से शुरुआत की गई है। इस जिले को आदर्श जिला बनाया जा रहा है जो आदर्श उत्तराखंड की ओर ले जाएगा. संगज्यू- 2024 कार्यक्रम में प्रदेश के म मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद विकास हेतु कुल 45 योजनाओं के लिए कुल लागत 162 करोड़, 15 लाख 76 हजार (16215.76) का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इसमें जनपद चंपावत विधानसभा हेतु कुल 10 योजनाओं के लिए लागत 25 करोड़ 4 लाख 16 हजार (2504.16) का लोकार्पण तथा 16 विकास योजनाओं लागत 86 करोड़ 90 लाख 17 हजार (8690.17) का शिलान्यास किया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार