Uttarakhand News: राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते दिन ‘नारी शक्ति महोत्सव’ में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने देवपुरा चौक से चंद्राचार्य चौक तक रोड शो निकाला इनमें उन्हें भारी संख्या में जनसमर्थन भी मिला. इसके साथ ही धर्मनगरी वासियों को 1108 करोड़ की 158 परियोजनाओं की सौगात दी. ‘नारी शक्ति महोत्सव’ में धामी ने हल्द्वानी हिंसा के बाद एक बड़ी घोषणा की है. उन्होने कहा कि महोत्सव में कहा कि हल्द्वानी में जिस तरह अराजक तत्वों ने हमारे पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को टारगेट बनाया, वो बेहद ही शर्मनाक है, हम इसे किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नही करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि जिस जगह पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया था, अब वहीं पुलिस थाने का निर्माण होगा. एक बेहतर थाना स्थापित करने के साथ-साथ अराजक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी. धामी ने आगे कहा कि इस षड़यंत्र को रचने वाले कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं. और जो भी इस षड़यंत्र के पीछे थे, उन्हें भी जल्द से जल्द जनता के सामने लाया जाएगा. इनमें से किसी को भी बख्शा नही जाएगा.
बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।
उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड… pic.twitter.com/kUQsHCCpeq
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 12, 2024
आगे धामी ने कहा कि दशकों तक इस देश पर राज करने वाले एक विशेष दल ने सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद की राजनीति कर वोटबैंक तक खुद को सीमित रखा लेकिन, हमारे लिए वोटबैंक से ज्यादा जनता को किए वादों को पूरा करना है. विपक्षी दलों को हमारे द्वारा वादों को पूरा करना भी खल रहा है, इसलिए तो ये षड्यंत्र के तहत हमारे शांतिपूर्ण प्रदेश का माहौल बिगाड़ने में जुट गए हैं.