Uttarakhand News: चम्पावत जिले के सीमांत क्षेत्र टनकपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री धामी और अजय भट्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इसके बाद स्वागत गीत पर कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया. केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी 2200 करोड़ से अधिक लागत की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास करेंगे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आज उत्तराखंड में दो कार्यक्रम हैं. पहला कार्यक्रम कुमाऊं मंडल के टनकपुर में हुआ है. तो वहीं दूसरा कार्यक्रम गढ़वाल मंडल के हरिद्वार जिले में है. इसे लेकर कई तरह की तैयारियां भी की गई हैं जिसके तहत सीएम धामी भी उनके साथ मौजूद हैं.
कुमाऊं मंडल के टनकपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तकरीबन 2200 करोड़ रुपए की योजनाओं की शिलान्यास किया. साथ ही टनकपुर के बाद केंद्रीय मंत्री का हरिद्वार में भी कार्यक्रम है. धर्मनगरी हरिद्वार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली-ऋषिकेश हाईवे पर बने फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे. बता दें कि हर साल 50 लाख तक लोग टनकपुर दर्शन के लिए आते हैं ऐसे में यह फ्लाईओवर पर्यटकों के साथ क्षेत्रिय लोगों के सफर को आसान बनाएगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार