Sarfira Movie Teaser: बॉलीवुड प्रमुख अभिनेता अक्षय कुमार नए साल में फिल्म ‘बड़े मिया छोटा मियां’ को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं. इस फिल्म के टीजर को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. वहीं इस बीच अक्षय की एक और नई फिल्म ‘सरफिरा’ का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आ गया है.
फिल्म ‘सरफिरा’ का 41 सेकेंड का टीजर आ गया है. इस टीजर में अक्षय कुमार दोनों हाथों को छोड़कर बाइक चलने का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. फिल्म की टैगलाइन ‘जब आप बड़े सपने देखते हैं तो लोग सोचते हैं कि आप पागल हैं’ के साथ टीजर सामने आया है. यह साउथ इंडस्ट्री में पॉपुलर ‘सुरराई पोटरू’ का हिंदी रीमेक है. यह फिल्म बहुत लोकप्रिय हुई थी. अक्षय कुमार ने इस फिल्म का अनाउंसमेंट काफी पहले किया था.
अक्षय ने इंस्टाग्राम फिल्म की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान करते हुए लिखा- “सपने बड़े देखो….लोग आपको क्रेजी कहेंगे….सरफिरा इस 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है.”
साभार – हिन्दुस्थान समाचार