Dehradun: जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने कलेक्ट्रेट में गुरुवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्यों के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण कर ली जाएं. कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए समय सारणी बनाएं. जिन क्षेत्रों पूर्व के चुनाव में नकदी, शराब बरामद हुई तथा अन्य गतिविधियां पाई गई हैं, ऐसी जगह पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनपद की सीमा पर सतर्कता के साथ चेकिंग करें, ताकि किसी प्रकार के मादक पदार्थ एवं अन्य अवांछित वस्तुओं का परिवहन न हो सके. इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. साथ ही समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों को कलेंडरवार मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार