Suhani Bhatnagar Disease : आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर का 17 फरवरी को दिल्ली में निधन हो गया. उनकी उम्र केवल 19 साल ही थी, इसनी छोटी सी उम्र में एक्ट्रेस की अचानक मौत से उनके परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा. पिछले दो महीने से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. सुहानी एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रही थीं. उनके निधन की पुष्टि आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने की है. इसके अलावा एक्ट्रेस के माता-पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है कि आखिर सुहानी के साथ क्या हुआ था.
सुहानी की बीमारी कुछ ऐसे थे संकेत
सुहानी के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘दो महीने पहले उसके हाथ में सूजन शुरू हो गई थी. पहले तो हमें लगा कि ये चीज़ें बहुत सामान्य हैं लेकिन आख़िरकार वही सूजन उसकी दूसरी बांह पर भी दिखाई देने लगी. इसके बाद पूरे शरीर में सूजन फैल गई. कई डॉक्टरों से सलाह लेने के बावजूद किसी को भी इस बीमारी का पता नहीं चला. आख़िरकार, 11 दिन पहले, हमने उसे एम्स में भर्ती कराया था.
सामने आई सुहानी की बीमार
“सुहानी को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद, उसके कई परीक्षण किए गए. इससे पता चला कि वह एक दुर्लभ बीमारी डर्मेटोमायोसिटिस से पीड़ित हैं. इस बीमारी का एकमात्र इलाज स्टेरॉयड है, लेकिन इन्हीं स्टेरॉयड्स ने उसकी प्रतिरक्षा प्रणाली पर असर डाला और वह दिन-ब-दिन कमजोर होती गई.” ऐसा सुहानी के पिता ने कहा.
सुहानी के पिता ने कहा, “डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी से ठीक होने में काफी समय लगता है. हालांकि, कमजोर इम्युनिटी के कारण सुहानी का संक्रमण बढ़ गया. उसके फेफड़े कमजोर हो गए। इससे पूरे शरीर में तरल पदार्थ जमा होने से उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. आखिरकार 16 फरवरी को वह इस दुनिया से चली गईं.”
“सुहानी बचपन से ही मॉडलिंग में सक्रिय थीं। उन्हें करीब 25 हजार बच्चों में से ”दंगल” के लिए चुना गया था। वह बचपन से ही कैमरा फ्रेंडली थीं। फिलहाल सुहानी मास कम्युनिकेशन-जर्नलिज्म का कोर्स कर रही थी और दूसरे साल में थी। वह अपनी पढ़ाई पूरी करके फिल्मों में काम करना चाहती थीं। सुहानी की मां ने मीडिया को बताया.
इस बीच सुहानी इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव नहीं थीं, उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट नवंबर 2021 की है. ”दंगल” के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया. उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए फिल्म के ऑफर स्वीकार नहीं किए. उन्होंने कई इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मनोरंजन जगत की ओर रुख करेंगी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार