Haldwani Violence: हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगे की जांच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत कर रहे हैं. इस घटना के दौरान मौजूद सभी पुलिस, नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों-कर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी ताकि जांच में पूरी निष्पक्षता हो.
आयुक्त ने बताया कि सभी अधिकारियों को उनके द्वारा नोटिस भेज दिए गए हैं और इस सप्ताह में उन सभी अधिकारियों से अलग-अलग दिन पूछताछ होगी. उनसे लिखित जवाब भी मांगा जाएगा. उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए भी घटना से जुड़े साक्ष्य पेश करने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने मेल आईडी और फोन नंबर जारी किया है, लेकिन अभी तक उनके पास कोई भी व्यक्ति नहीं आया है. उन्होंने बताया उनके पास जो भी साक्ष्य दस्तावेज या अन्य रूप में हैं, उसकी जटिलताओं को देखते हुए इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए थोड़ा समय और लग सकता है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार