जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम (एमए स्टेडियम) में पहुंचकर पीएम ने 32 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से जुड़ी हैं.
साथ ही पीएम मोदी ने कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खड़ी-सुंबड़-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन समेत अन्य रेल परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र ने यहां अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन किया, खास बात यह है कि 2019 में इसकी आधारशिला भी पीएम मोदी ने ही रखी थी. इसके अलावा पीएम ने IIT जम्मू के शैक्षणिक परिसर और छात्रावास भवनों को भी राष्ट्र को समर्पित किया, साथ ही IIM जम्मू के स्थायी परिसर का उद्घाटन किया.
वहीं, प्रधानमंत्री ने जम्मू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और ‘कॉमन यूजर फैसिलिटी’ पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला भी रखी. इस दौरान उन्होंने नए सरकारी कर्मचारियों को करीब 1500 नई सरकारी भर्तियों को नियुक्ति आदेश बांटे.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के संबोधित किया. पीएम ने डोगरी भाषा से संबोधन शुरू करते हुए कहा कि उन्हें जम्मू में एक बार फिर आकर बहुत ही अच्छा लगा. पीएम ने डोगरी भाषा की कवित्री पदमा सचदेव का भी जिक्र किया, जिन्होंने कहा है कि ‘मिठी ए डोगरे दी बोली, खंड मिठे लोग डोगरे.’ पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के साथ उनका चालीस साल से नाता रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव से जुड़ी खबरें जम्मू कश्मीर से आती थी लेकिन अब जम्मू कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर परिवारवाद का शिकार हुआ, अब प्रदेश परिवारवाद के चंगुल से बाहर निकल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एक वो दिन थे जब स्कूल जलाए जाते थे, एक आज के दिन आए हैं जब स्कूल सजाए जाते हैं, पहले गंभीर बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ता था लेकिन अब जम्मू में ही एम्स बनकर तैयार हो गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी दीवार अनुच्छेद 370 की थी. इस दीवार को बीजेपी की सरकार ने ढहा दिया है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि इस लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें दीजिए और एनडीए को 400 पार करा दीजिए.