International Mother Language Day: अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस भाषाई महत्व और सांस्कृतिक विविधता के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 21 फरवरी को मनाया जाता है. भारत अनगिनत भाषाओं और बोलियों का घर माना जाता है और यही देश की भाषाई और सांस्कृतिक विविधता देश को सबसे अलग और अनोखा बनाती है. पूरी दुनिया में 7,000 से अधिक भाषाएं हैं इसमें 1635 मातृभाषाए. और 234 पहचान योग्य मातृभाषाएं हैं. अकेले भारत में लगभग 22 भाषाओं को संविधान में आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त भाषाएं हैं.
अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का इतिहास
Tags: International Mother Language DayMother LanguageTodays History