Dada Saheb Phalke Award: ”दादा साहब फाल्के पुरस्कार” भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के रूप में जाना जाता है. यह पुरस्कार समारोह हाल ही में मुंबई में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों ने शिरकत की. इस अवॉर्ड समारोह का एक्टर साल भर तक इंतजार करते हैं. इस साल बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. बॉबी देओल और संदीप रेड्डी वांगा को फिल्म एनिमल के लिए सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और दक्षिण फिल्म उद्योग के कलाकार भी शामिल हुए. इस इवेंट में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, बॉबी देओल, शाहिद कपूर, विक्की कौशल और नयनतारा नजर आए. आइए अब जानते हैं कि किस फिल्म के लिए किसने जीता अवॉर्ड…
दादा साहब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मुंबई के ताज लैंड्स एंड में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और दक्षिण फिल्म उद्योग के कलाकार भी शामिल हुए. इस इवेंट में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, बॉबी देओल, शाहिद कपूर, विक्की कौशल और नयनतारा नजर आए. इस दौरान शाहरुख खान ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ पोज देकर भी सुर्खियां बटोरी. विजेताओं की सूची इस प्रकार है:
1. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – शाहरुख खान (जवान)
2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – नयनतारा (जवान)
3. सर्वश्रेष्ठ खलनायक – बॉबी देओल (एनिमल)
4. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)
5. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (आलोचक) – विक्की कौशल (सैम बहादुर)
साल 2023 शाहरुख के लिए बेहद खास रहा. उनकी एक के बाद एक तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. पूरे साल ”जवान”, ”पठान” और ”डंकी” की चर्चा रही. साल के अंत में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल काफी चर्चा में रही. इसमें बॉबी देओल ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया था.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार