Haridwar: गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के एमपीएड पाठयक्रम अंतिम सेमेस्टर के प्रशिक्षु छात्रों का 21 से 23 फरवरी तक त्रिदिवसीय शैक्षिक भ्रमण राष्ट्रीय खेल संस्थान-पटियाला, पंजाबी विश्वविद्यालय-पटियाला, पीजी कॉलेज-पंचकूला, पंजाब विश्वविद्यालय-चण्डीगढ़, पिंजौर गॉर्डन, रॉक गॉर्डन आदि स्थलों पर भ्रमण करते हुए अपने शैक्षिक भ्रमण के प्रोजेक्ट तैयार करेंगे. विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार तथा संकायाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने शैक्षिक भ्रमण के सम्मिलित प्रशिक्षुओं के 13 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर परिसर से रवाना किया.
प्रशिक्षुओं छात्रों के दल से प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण अध्ययनकाल की सबसे बड़ी पूंजी होती है. यह मित्रता के सम्बंध को प्रगाढ़ बनाने का सबसे प्रभावी एवं सशक्त माध्यम है. जीवन के खटे-मिठे अनुभव एवं उम्र के एक पड़ाव में यह पुरानी स्मृति को तरोताजा रखकर जीवन को उत्साहित बनाते है. संकायाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने भी प्रशिक्षुओं को भ्रमण की सफलता की बधाई दी.
प्रशिक्षु दल के समन्वयक डॉ. शिवकुमार चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा सम्बद्ध संस्थानों में शैक्षिक भ्रमण को पाठयक्रम का आवश्यक हिस्सा बनाकर इसे मूल्यांकन प्रक्रिया के साथ जोड़ दिया है. शैक्षिक भ्रमण के द्वारा प्रशिक्षुओं को व्यक्तित्व विकास के साथ तकनीकी जानकारी एवं सम्बंधित संस्थानों की गतिविधियों की जानकारी मिलती है. उसका उपयोग भविष्य की योजनाओं को तैयार करके करियर में ऊंचाइयां प्राप्त करने के अवसर पैदा करते हैं.
भ्रमण की संक्षिप्त रूपरेखा में समन्वयक डॉ. चौहान ने बताया कि भ्रमण अवधि में प्रशिक्षु छात्र पंचकूला के आयोजित अन्तरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में भी शारीरिक शिक्षा के विद्वानों से विषय चर्चा करेंगे. वही अपने पोस्टर भी प्रस्तुत कोंगे. पंजाब विश्वविद्यालय-चण्डीगढ़ परिसर की खेल सुविधाओं एवं लैब आदि का भी भ्रमण किया जायेगा. प्रकृति के रमणीय स्थल पिंजौर गॉर्डन, लेख झील, रॉक गॉर्डन तथा मोहाली स्टेडियम आदि स्थलों का भ्रमण करते हुए अपनी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर मूल्यांकन हेतु प्रस्तुत करेंगे.
इस अवसर पर कोच सुनील कुमार, राजेन्द्र सिंह, अश्वनी कुमार, कुलदीप उपस्थित रहे. प्रशिक्षु छात्रों मे गोविन्द परिहार, विशाल लखेडा, संजय रावत, सुभाष उनियाल, भारत रावत, गौतम चौहान, अजीत रावत, संतोष थपलियाल, विकास कुमार, रक्षित चौहान, रवि नेगी तथा धीरज विष्ठ शामिल हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार