देहरादून/नई टिहरी: दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगलाड़ पुल से एक किमी आगे भेडियाना के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे यमुना नदी में जा गिरी. इस दुर्घटना में उत्तरकाशी के मोरी के मौताड़ गांव के पांच और देवती गांव के एक व्यक्ति सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना बीती देर रात तहसील नैनबाग के थाना कैंम्पटी क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर भेडियाना के पास हुई. कार ऑल्टो (यूके 07 9607) में छह लोग सवार थे. उत्तरकाशी से देहरादून की ओर आते समय कार अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरी. कार मोरी से देहरादून जा रही थी. दुर्घटना का पता परिजनों से हुई बात के बाद मोबाइल नंबरों की लोकेशन की तलाशी के बाद चला.
मृतकों की पहचान उत्तरकाशी के मौताड़ गांव निवासियों में प्रताप (30) श्याम सुख, राजपाल (28) पुत्र श्याम सुख, जशीला (25) पत्नी राजपाल, बीरेंद्र (28) पुत्र प्रेम लाल, विनोद (35) पुत्र शेरिया और देवती गांव निवासी मुन्ना (38) पुत्र राम दास के रूप में हुई है.
आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि बीती देर रात को यह कार दुर्घटना हुई है लेकिन किसी को दुर्घटना का पता नहीं चला. परिजनों ने जब बताया कि नंबर नहीं लग रहे हैं, तो पुलिस ने मोबाइलों नंबरों की लोकेशन ट्रेस की गई तो पता चला कि उक्त कार बीती देर रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसके बाद पुलिस, आपदा एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही परिजनों को दुर्घटना की जानकारी भी दे दी गई है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति दुःख जताया और ईश्वर से सभी दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
साभार – हिन्दुस्थान समचार