Rishikesh: चार धाम की यात्रा करना हमेशा ही हर भक्त का सपना होता है इसे लेकर अब उत्तराखंड प्रशासन की ओर से भी अब तैयारियों पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. इसे लेकर हाल ही में जिलाधिकारी सोनिका ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को नगर निगम कार्यालय ऋषिकेश का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
दिए जरूरी निर्देश
नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाएं. साथ ही नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए. इसके उपरांत जिलाधिकारी ने श्यामपुर फाटक के नजदीक सड़क चौड़ीकरण कार्यों का निरीक्षण कर यथाशीघ्र पूर्ण करने के साथ चारधाम यात्रा शुरू होने से सुगम राह बनाने के निर्देश दिए.
मूलभूत सुविधाओं से लैस होंगे पोलिंग स्टेशन
जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत चार पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी. उन्होंने निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग स्टेशन पर सभी मूलभूत सुविधा यथा शौचालय, रैंप, विद्युत, पेयजल आदि समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार