देहरादून: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने महान् समाज सुधारक गुरु रविदास की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए संत रविदास का जीवन दर्शन, समस्त विश्व समुदाय को समानता का संदेश देकर एक सुखी व आनंदमय जीवन जीने की प्रेरणा देता है.
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने पूर्व संध्या पर जारी संदेश में कहा कि संत रविदास ने अपने पूरे जीवन में सामाजिक असमानताओं और अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई और समतामूलक समाज की स्थापना के लिए कठिन संघर्ष किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने सामाजिक समरसता की शिक्षा देने के साथ समाज की बुराइयों को दूर करने का कार्य किया. उनकी रचनाएं हमारे साहित्य की धरोहर हैं. सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए संत रविदास की ओर से किए गए प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार