Ravidas Jayanti 2024: भारत को अगर संतों की भूमि कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी. समय-समय पर यहां ऐसे ऋषि मुनियों ने जन्म लिया है जिन्होंने न केवल मानव समाज के सर्वोच्च के लिए कार्य किया बल्कि महानता की मिसाल दी हैं. इसी सूची में शिरोमणि संत रविदास जी का भी नाम सम्मलित है. गुरु रविदास उन महान संतों में से थे, जिन्होंने लोगों को बड़े स्तर पर भाईचारे और सौहार्द की शिक्षा दी. गुरू रविदास ने अपना पूरा जीवन समाज से जाति के भेदभाव को दूर करने में लगाया, साथ ही जनकल्याण के लिए भी उनका योगदान अतुलनीय है. आज देश उन महान संत रविदास जी का 647वां जन्म दिन मना रहा है.
क्यों मनाई जाती है रविदास जयंती?
Tags: Guru RavidaslatestSant Ravidas JayantiSant Ravidas Jayanti 2024