Haldwani Violence: नैनीताल जिले के बनभूलपुरा में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. उसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा और शलभ पांडे की तरफ से इस जानकारी को शेयर किया गया है. बता दें कि अब्दुल मलिक 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हिंसा की घटना के बाद से ही आजाद घूम रहा था.
दरअसल पुलिस को पिछले काफी समय से इस हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की तलाश थी. जिसे लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा था. खबरों की मानें तो अब्दुल मलिक को पुलिस अब दिल्ली से उत्तराखंड ला रही है. हिंसा में अब्दुल मलिक से पूछताछ में कई बड़े तथ्यों का खुलासा भी हो सकता है.
आपको बता दें कि हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के वकीलों ने भी गिरफ्तारी की जानकारी दी थी. उनके मुताबिक हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में इससे जुड़ी याचिका दाखिल की गई है. अब्दुल मलिक ने सेशन कोर्ट में पहले ही एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल कर दी है. अधिवक्ता की मानें तो उत्तराखंड पुलिस अब्दुल मलिक को हल्द्वानी लेकर आ रही है. बहरहाल, इस बात की उत्तराखंड पुलिस की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है.
उल्लेखनीय है कि 8 फरवरी को नैनीताल के बनफूलपुरा ईलाके में गैरकानूनी संपत्ति को निरस्त करने को लेकर हुई हिंसा में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात. इसमें 300 से अधिक लोग घायल हुए थे, वहीं आग और तोड़फोड़ से लगभग 8 करोड़ से अधिक की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. इसमें पांच लोगों की जान भी गई है. पुलिस की तरफ से आरोपियों की पुलिस धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है अभी तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.