उत्तराखंड: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को टीबी मुक्त बनाने को संकल्पित हैं. अब तक 3000 से ज्यादा गांव टीबी मुक्त किए जा चुके हैं. डॉ. रावत सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों व स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित कर रहे थे. इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने सचल एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई.
स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि नेत्रदान में उत्तराखंड देश में पांचवें स्थान पर है तो रक्तदान में टॉप फाइव में शामिल है. आयुष्मान कार्ड से अब तक सवा 10 लाख मरीजों का इलाज किया गया है. हर चिकित्सालय में एक सुझाव पेटिका है. कोई भी मरीज शिकायत या सुझाव दे सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. देवभूमि उत्तराखंड को 30 मार्च 2024 तक 375 नए डाक्टर मिलेंगे, जो चारधाम यात्रा में लगेंगे. यात्रा के लिए हेली एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की गई है. देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ व केदरानाथ में 50 बेड के अस्पताल बनाए गए हैं. जल्द इसका लोकार्पण होगा. यही नहीं, उत्तराखंड में 1000 हजार से ज्यादा टेक्नीशियन व 2500 वार्ड ब्वाय नियुक्त होंगे. इस दौरान स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार, एनएचएम मिशन निदेशक स्वाति भदोरिया आदि थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार