Dehradun: कांग्रेस के रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा पर 24 फरवरी को हुए जानलेवा हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में सोमवार को भाजपा सरकार का पुतला दहन किया.
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नेताओं की शह पर रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा पर हुआ जानलेवा हमला और बार बार विपक्ष के नेताओं पर हो रहे हमले और दुर्व्यवहार भाजपा के शासन में राज्य की ध्वस्त होती कानून व्यवस्था का परिणाम है. एक शिलापट को सम्मानपूर्वक पास ही शिफ्ट करने को लेकर विपक्षी नेता पर जानलेवा हमला करना भाजपा नेताओं का अहंकार और संकीर्ण मानसिकता को दिखाता है. भाजपा नेताओं को याद रखना चाहिए कि न तो वे हमेशा से सत्ता में रहे हैं न हमेशा सत्ता में रहेंगे.
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्ण सिंह रावत , प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल, गुलशेयर मियाँ मुन्नाभाई , पार्षद हरिमोहन भट, राजेश परमार ,आशीष गोसाई ,अशोक कुमार ,सुदेश गुप्ता ,संजय शर्मा ,हिमांशु नेगी ,मनोज चौधरी ,प्रवीण भारद्वाज ,महबूब अंसारी ,शहजाद अंसारी ,रिपु दमन ,आलोक मेहता, राजेश पुंडीर,अभिषेक तिवारी आदि सम्मिलित थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार