Dehradun: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से कोटद्वार रेलवे स्टेशन को संवारा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को स्टेशन पर होने वाले कार्यों की वर्चुअल आधारशिला रखी. यह कोटद्वार के साथ पूरे उत्तराखंड वासियों के लिए बड़ी सौगात है.
पीएम मोदी ने दी प्रदेश को सौगात
विधानसभा भवन स्थित कार्यालय से वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार गढ़वाल का द्वार से जाना जाता है. कोटद्वार का रेलवे स्टेशन अब भव्य-दिव्य होगा ही, अब नए कलेवर में नजर आएगा और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेगी. इससे कोटद्वार का निश्चित तौर पर विकास होगा. साथ ही पर्यटन पर भी इसका दोगुना असर पड़ेगा. मैदानी इलाकों से पहाड़ों में आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी. विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार वासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना जैसी पहल विकसित भारत की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार