DR. Rajendra Prasad Death Anniversary: आजाद भारत के पहले राष्ट्रपति और एक महान व्यक्तित्व के मालिक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने से लेकर देश को संभालने की जिम्मेदारी तक, उनके कार्य ही पूरे जीवन की गवाही देते हैं. राजेन्द्र प्रसाद हमेशा ही अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाने वालों में शामिल रहे, उनका साहस ही लोगों को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर देता है. 28 फरवरी, यानी आज ही के दिन साल 1963 को राजेन्द्र प्रसाद ने अंतिम सांस ली थी. ऐसे में आज देश उनको श्रद्धांजलि दे रहा है. आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण रोचक तथ्य…
Tags: DR. Rajendra PrasadDR. Rajendra Prasad Death AnniversaryNationalTodays History