Dehradun: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंदोलन 10वें दिन भी जारी रहा. इस संदर्भ में विधानसभा सत्र में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने महिला बाल विकास मंत्री से प्रश्न पूछा. इस पर रेखा आर्य ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायकों के मानदेय में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी, जिसके कारण उनमें नाराजगी है.
विधायक उमेश का कहना है कि महालक्ष्मी किट, चिप्स, अंडा, खजूर के लिए करोड़ों का बजट दिया जा रहा है, लेकिन जो उसे धरातल पर उतार रहा है. उनके लिए सरकार के पास पैसा नहीं है. आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग है कि न्यूनतम मजदूरी 600 की जाए और वरिष्ठता के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर मानदेय बढ़ा दिया जाए. रिटायरमेंट होने पर 5 लाख का प्रावधान दिया जाए. इंटर पास बहनों को 50 वर्ष पूरे होने पर मानदेय बढ़ाया जाए और गोल्डन कार्ड दिया जाए.
आंदोलन में रेखा नेगी के अलावा मीनाक्षी रावत, रंजिता, विमला पनेरू, सुनता भट्ट, रामदेव राणा, कस्तूरबा, बसंती रावत, अनिता, विमला कोहली, विजय लक्ष्मी नौटियाल, पिंकी सिंह ,रीतेश चौहान आदि भारी संख्या में उपस्थित थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार