Champawat: पुलिस ने भारी मात्रा में चरस और अफीम के साथ नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया. दो महीनों में अब तक 50 किलो से भी अधिक चरस, अफीम और गांजा बरामद हुआ. जिले के थाना बनबसा क्षेत्र से पुलिस ने 1 किलो 970 ग्राम चरस व 1 किलो 300 ग्राम अफीम के साथ 01 नेपाली तस्कर गिरफ्तार किया.
बनबसा क्षेत्र के भारत-नेपाल मार्ग पिलर नं0 805/1 से 300 मीटर भारत सीमा के अन्दर से बनबसा पुलिस, एसओजी टीम और एसएसबी बनबसा की संयुक्त चेकिंग के दौरान अभियुक्त बलिराम बाटा मगर उर्फ गुमान बाठा पुत्र वीर बहादुर बाटा मगर, निवासी ग्राम रयाना, थाना ढांग, जिला ढांग, नेपाल हाल निवासी ग्राम मनाली, थाना मनाली, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश उम्र 53 वर्ष के कब्जे से 01.970 किलोग्राम चरस तथा 01.300 किलोग्राम अफीम बरामद होने पर अभियुक्त को मय माल गिरफ्तार किया गया.
उक्त सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनबसा में धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया वही अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह मनाली में किराये पर रहता है, जब वह अपने मूल गांव नेपाल आता है तो मादक पदार्थों जैसे चरस व अफीम को नेपाल सें ले जाकर हिमाचल प्रदेश में बेचता है. पुलिस ने तस्कर से 01 किलो 970 ग्राम चरस 01 किलो 300 ग्राम अफीम व 1500 रु0 भारतीय व 85 रु0 नेपाल राष्ट्र के साथ साथ 01 मोबाइल फोन रियल मी,आधार कार्ड बरामद किया है. अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.ॉ
साभार – हिन्दुस्थान समाचार