Haldwani: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 8 फरवरी को हुई हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक का बेटा अब्दुल मोईद पिछले लंबे वक्त से फरार चल रहा था. उसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि हाल ही में नैनीताल पुलिस ने दिल्ली एनसीआर से इस मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सामने आकर इस मामले का खुलासा किया.
उन्होंने कहा कि अब्दुल मोईद की तलाश के लिए भी पुलिस की टीमें पिछले काफी समय से लगी हुई थी. उन्होंने अलग-अलग राज्यों में दबिश देने के बाद आखिरकार आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुजरात, दिल्ली,मुंबई, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश, बिहार के विभिन्न स्थानों आरोपी के होने की आशंका जताई जा रही थी जिसके हिसाब से पुलिस एक्शन मोड में थी.
आगे उन्होने कहा कि पूरी हिंसा की घटना के मामले में नौ लोगों को वांटेड घोषित किया गया था. जिसमें से अब सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अब्दुल मलिक और उसके पुत्र मोईद को मिलाकर अब हल्द्वानी हिंसा में कुछ 84 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
नैनीताल एसएसपी के मुताबिक इस मामले में फोटो वीडियो के आधार पर कुछ और को मार्क किया गया है जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी. हिंसा करने वाले किसी भी उपद्रवी को पकड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अब्दुल मलिक से पूछताछ की जा रही है. इसमें कई नए नामों के ऊपर से भी पर्दा उठ सकता है. बता दें कि 8 मार्च को अवैध निर्माण को गिराने के बाद बनभूलपुरा ईलाके में हिंसा भड़क गई जिसमें उपद्रवियों ने आगजनी और पत्थर से पुलिस को सीधा निशाना बनाया इसमें कई लोग घायल हो गए थे.