Champawat: उत्तराखंड के चम्पावत की लोहाघाट पुलिस और एएनटीएफ ने हाल ही में एक हिस्ट्रीशीटर व एक महिला को करीब सवा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
एसओ लोहाघाट सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में एसआई सोनू सिंह एएनटीएफ प्रभारी व लोहाघाट पुलिस ने पिथौरागढ़ रोड पर मरोड़ाखान के समीप पिथौरागढ़ की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली, जिसमें टीम को लोहाघाट थाने का हिस्ट्रीशीटर व कुख्यात तस्कर पुष्कर सिंह रावल उर्फ कलवा (55) पुत्र गुमान सिंह निवासी बौतड़ी और कमला जुकरिया (42) पत्नी गिरीश जुकरिया निवासी ग्राम सभा गूठ गरसाड़ी मिले. दोनों की तलाशी ली गई तो पुलिस को पुष्कर सिंह के पास से 800 ग्राम व कमला के पास से 440 ग्राम चरस (कुल 1 किलो 240 ग्राम) चरस बरामद हुई. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया.
एसओ लोहाघाट सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया दोनों चरस तस्करों के विरुद्ध थाना लोहाघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर रविवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है. मामले की विवेचना एसआई हेमंत कठायत थाना लोहाघाट द्वारा की जा रही है. एसओ कोरंगा ने कहा लोहाघाट पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार