Uttar Pradesh Paper Leak: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा के लीक होने के बाद से छात्रों ने पूरे प्रदेश में जमकर प्रदर्शन किया. पहले तो सरकार ने स्वीकार ही नहीं किया कि पेपर लीक हुई है. हालांकि, बाद में यूपी सरकार ने सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले को ना सिर्फ स्वीकार किया बल्कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की भी बात कही.
कौन हैं नए अध्यक्ष?
वहीं अब इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटा दिया है. रेणुका मिश्रा की जगह यूपी सरकार ने राजीव कृष्ण को भर्ती बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया है.
48 लाख युवाओं ने लिया था भाग
बता दें कि यूपी सरकार ने 60 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे थे जिसमें 48 लाख से भी अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया था. हालांकि, पेपर लीग होने की वजह से सरकार ने इसे रद्द कर दिया है और 6 महीने के अंदर फिर से परीक्षा कराने का ऐलान कर दिया है.