Dehradun: आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी ने आरटीआई और एडीआर रिपोर्ट के माध्यम से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है. वहीं मंत्री ने इस आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.
ये है पूरा मामला
एडवोकेट विकेश नेगी के अनुसार गणेश जोशी को विधायक और मंत्री के तौर पर 2007 से 2023 तक कुल 36 लाख 54 हजार रुपये वेतन के तौर पर मिला जबकि उन्होंने 2022 के चुनाव में जो हलफनाम दिया तो उसमें अपनी आय नौ करोड़ बताई है. एडवोकेट विकेश के मुताबिक जोशी ने आय से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है. आरटीआई और एडीआर रिपोर्ट के माध्यम से कहा है कि कहा कि पिछले 15 वर्ष में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी करोड़ पति हो गए. उनके देहरादून और हरिद्वार में 10 से अधिक प्लाट और फैक्ट्री हैं. इस मामले में उन्होंने विजिलेंस और प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायत की है.
कैबिनेट मंत्री ने आरोप को बताया निराधार
आरटीआई एक्टिविस्ट के आरोप पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मैं सार्वजनिक जीवन में हूं. पिछले चार बार से विधायक और तीन बार मंत्री पद की शपथ ली है. मैं 1985 से राजनीतिक जीवन में हूं. मैंने अपने सभी चुनावों के शपथ पत्रों में अपनी आय एवं संपत्ति का संपूर्ण ब्यौरा दिया है. विपक्ष के पास कुछ कहने-करने को नहीं है, इसलिए ये लोग कुछ न कुछ करते रहते हैं. यह आरोप निराधार है और मेरी छवि को खराब करने का प्रयास है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार