Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रुद्रपुर के पुलिस लाइन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, जहां महिलाओं ने उनका पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया.
मुख्यमंत्री धामी ने रुद्रपुर में पुलिस लाइन के ऑडिटोरियम में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुना. प्रधानमंत्री मोदी का वर्चुअल संबोधन सुनने के बाद मुख्यमंत्री गांधी मैदान पहुंचे, जहां महिलाओं ने उनका स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया. मुख्यमंत्री ने यहां नजूल भूमि का नि:शुल्क पट्टा वितरण, किफायती आवास आवंटन और 54479 लाख के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया.
विधानसभा वार इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास –
शिलान्यास वाले कार्यों की संख्या – 106
शिलान्यास वाले कार्यों की कुल धनराशि – 35758.69
लोकार्पण वाले कार्यों की संख्या – 113
लोकार्पण वाले कार्यों की कुल धनराशि – 18721.00
कुल कार्यों की संख्या – 219
कुल कार्यों की धनराशि – 54479.69
साभार – हिन्दुस्थान समाचार