Haridwar: आए दिन जंगली जानवर शहर में आकर चहलकदमी कर रहे हैं. बुधवार देर रात भी गुरुवार सड़क पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय गजराज उपनगरी ज्वालापुर में आ धमका. हाथी लाल पुल की तरफ से होते हुए आर्य नगर तक गजराज घूमता रहा. अचानक सड़क पर गजराज को देखकर लोग सकते में आ गए. लोगों में विशालकाय हाथी को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गजराज को जंगल की तरफ खदेड़ा. हाथी को जंगल में खदेड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार