Haridwar: पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च (मंगलवार) को रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसमें देहरादून-लखनऊ-देहरादून वंदे भारत का शुभारंभ और एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल भी शामिल है. इस कार्यक्रम का प्रसारण हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा.
निशंक ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि वंदे भारत सेमी हाईस्पीड ट्रेन का संचालन पर्वतीय राज्य के विकास लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ एक बड़े पर्यटन क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है. इस ट्रेन के संचालन से देवभूमि में आने वाले चार धाम यात्रियों, पर्यटकों, उद्योग जगत एवं स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड में 17000 करोड़ से अधिक की तीन नई रेलवे ट्रैक परियोजनाएं प्रगति पर हैं. इस साल के बजट में उत्तराखंड को रेल हेतु 5120 करोड़ का रिकॉर्ड आवंटन मिला है और 11 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है.
डॉ निशंक ने कहा कि जो काम हरिद्वार में पिछले 60 सालों में नहीं हुए, वह मात्र 10 वर्षों में हुए हैं. यह ऐतिहासिक है. इस ट्रेन के संचालन से उद्योग जगत, पर्यटन क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा. इसी क्रम में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन हम सबके बीच में इसका उदाहरण है जिसमें कई सुरंग और पुल बना दिए गए हैं. दोहरीकरण सर्वे का कार्य किया गया. रायवाला, डोईवाला, हर्रावाला और देहरादून स्टेशनों पर 18 कोच वाली ट्रेनों के लिए परिचालन सुविधा का विस्तार किया गया. योग नगरी ऋषिकेश के भव्य स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है. हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्री सुरक्षा का विस्तार करते हुए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक्स-रे मशीन की स्थापना के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे एवं मेटल डिटेक्टर के साथ स्टेशन पर बेहतर प्रबंधन के लिए गर्मियों की भीड़ और त्योहारों के मौसम में विशेष व्यवस्था के रूप में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है.
हरिद्वार, देहरादून और योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन पर लिफ्ट सुविधा के अलावा रायवाला, ढंडेरा, ऐथल, पथरी, ज्वालापुर, ऋषिकेश में नये फुट ओवर ब्रिज रुड़की रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण, पाडली गुज्जर अंडरपास का निर्माण संपन्न हुआ, लक्सर में ओवर ब्रिज का निर्माण संपन्न हुआ. खानपुर विधानसभा में डोशनी फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण, चुडि़याला फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण, मोतीचूर में अंडर पास, आर्य नगर ज्वालापुर में रेलवे द्वारा अंडरपास, टीबड़ी फाटक हरिद्वार में रेलवे द्वारा अंडरपास निर्माण, बहुप्रतीक्षित रुड़की देवबंद रेलवे लाइन का कार्य जो बंद था वह गतिमान हो गया है.
लगभग 27 किलोमीटर का दोहरीकरण परियोजना लक्सर हरिद्वार संपन्न हो चुका है. लक्सर हरिद्वार खंड पर सभी फाटक को मुक्त करने के लिए 6 एलएचएस का निर्माण किया गया. डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, इक्कड़, इकबालपुर, ज्वालापुर, पथरी स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा प्रदान की गई है. डॉ निशंक ने कहा कि आने वाले समय में रेल यात्रा एवं स्थानीय स्तर पर सुविधाओं को और अधिक सुगम बनाया जाएगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार