Dehradun: सामाजिक समरसता मंच ने देहरादून ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में धरना प्रदर्शन आयोजित किया. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का संयोजन जगराम सिंह और सह संयोजन कुलदीप स्वेडिया ने किया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय समरसता प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल तथा राजेंद्र पंत उपस्थित थे.
देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि राजनीतिक और धार्मिक कारणों से प्रेरित होकर ऐसे जघन्य कृत पुलिस प्रशासन एवं पश्चिम बंगाल सरकार की नाकामी को दिखाने वाले हैं. बच्चों और महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार, यौन उत्पीड़न एवं मारपीट की तमाम घटनाओं से लगातार अनुसूचित समाज की महिलाओं का उत्पीड़न किया जाना चिंता और दुख का विषय है. वक्ताओं ने कहा कि अपराधियों पर जमीन हड़पने के कितने प्रकरण उजागर हो रहे हैं उन पर न तो प्राथमिकी दर्ज की और न ही कोई कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि बंगाल में हो रहे इस अत्याचार के विरुद्ध नगराधीश के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार