उत्तराखंड में धामी सरकार अक्सर कढ़े फैसले लेने के लिए जानी जाती है, इसी क्रम में अब समान नागरिकता कानून 2024 यानी सीसीसी को लागू करने का नॉटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही अब देवभूमि इस कानून को लागू करने वाला भारत का पहला राज्य भी बन गया है. उल्लेखनिय है कि राज्य की विधानसभा में 7 फरवरी को विशेष सत्र बुलाकर विधेयक पारित किया गया था.
बता दें कि यूसीसी को लागू करने के बाद उत्तराखंड ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है. इसे लागू करने वाला वो पहला राज्य बन चका है. इसके बाद से अब राज्य में शादी, विवाह, तलाक, लिव इन आदि को लेकर सभी लोगों पर समान रूप से पालन किया जाएगा. जिसके तहत अब राज्य के पिछले सभी निजी कानूनों को खत्म किया जाएगा.