Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार लोकसभा के लिए चुनाव की रणनीति को धार में जुटे हैं. इसी के तहत मुख्यमंत्री ने चमोली में बुधवार को बस स्टेशन गोपेश्वर से पुलिस मैदान तक काफिले के साथ रोड शो किया. सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने फूल बरसाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. रोड शो महिला-पुरूष और युवाओं का हुजूम दिखा. सभी भगवामय नजर आए.
चमोली में मुख्यमंत्री ने बस स्टेशन गोपेश्वर से पुलिस मैदान तक काफिले के साथ रोड शो किया. सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने फूल बरसाकर मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया. वहीं मुख्यमंत्री ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले देवभूमि उत्तराखंड में फूलों की बरसात हो रही है ताकि चुनाव बाद कमल का फूल फिर से खिले. केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित किया जा रहा है तो वहीं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया जा रहा है. कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव में एक बार फिर कमल खिलाना है.
रोड शो में उमड़े जनसैलाब से गदगद दिखे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान भाजपा के रंग में रंगा जनसैलाब भाजपा के झंडे लहरा कर जय श्रीराम का जयघोष गूंज रहा था. भाजपा कार्यकर्ता मोदी-धामी जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे. रोड शो में उमड़े सैलाब देखकर मुख्यमंत्री गदगद दिखे. रोड शो में धार्मिक नारे भी गूंजे. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं की भीड़ और उनका उत्साह को देखते हुए कहा कि सुशासन, सुरक्षा व विकास के साथ हिंदुत्व एजेंडे के सहारे एक बार फिर लोकसभा चुनाव में भाजपा का कमल खिलेगा.
धामी ने भाजपा के पक्ष में मांगा समर्थन
मुख्यमंत्री धामी ने रोड शो कर अपनी और पार्टी की शक्ति का अहसास कराया. मुख्यमंत्री के चमोली में रोड शो के अलावा कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. मुख्यमंत्री यहां डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ कई विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे और लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को साधने के साथ भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगेंगे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार