जिस तरह जीने के पानी बहुत जरूरी होता है, ठीक उसी तरह हमारे पर्यावरण के लिए भी नदियों का होना बहुत जरुरी है. यह हमारे पार्यावरण के तापमान को बैलेंस रखने में मदद करती हैं. लेकिन जिस तरह से नदियों का पानी दूषित हो रहा है, जिसका एक मुख्य कारण है बढ़ता हुआ प्रदूषण. नदियों को आने वाले समय में भी स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर साल 14 मार्च का दिन नदियों के लिए International Day Of Action For Rivers के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच नदियों की सुरक्षा को लेकर उन्हें जागरूक करना है.
किस तरह से हुई International Day Of Action For Rivers की शुरुआत?
Tags: Important EventInternational Day Of Action For RiverslatestRivers Special