मास्को: यूक्रेन ने रूस के सीमावर्ती क्षेत्र बेलगोरोद में एक के बाद एक आठ मिसाइलों से हमले किए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह घायल हो गए. यूक्रेन ने यह हमला रूस में राष्ट्रपति चुनाव से पहले यह हमला किया गया है. स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को दावे में यह भी कहा कि सीमावर्ती कुर्स्क क्षेत्र में भी यूक्रेनी बलों ने हमले का प्रयास किया, लेकिन उसे नाकाम कर दिया गया.
इधर, रूस ने यूक्रेन में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया. रूस में हाल के दिनों में यूक्रेन की ओर से हमले बढ़ गए हैं. ये हमले ऐसे समय हो रहे हैं, जब रूस में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का फिर से चुना जाना तय माना जा रहा है. पुतिन ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश में रूसी नागरिकों से मतदान केंद्रों पर जाने और मतदान करने की अपील की. रूस में 15-17 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. यूक्रेन के पूर्वोत्तर सुमी और खार्किव क्षेत्रों में रात के समय 36 ड्रोन से हमले को अंजाम दिया गया. इसमें संचार केंद्रों को नुकसान पहुंचा. सुमी में टेलीविजन और रेडियो स्टेशन को निशाना बनाया गया.
सुमी प्रशासन ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि नुकसान के चलते क्षेत्र के कुछ हिस्से यूक्रेनी टेलीविजन और रेडियो के सिग्नल नहीं मिल सके. क्षेत्र में मोबाइल फोन सिग्नल भी प्रभावित हो सकते हैं. एक दिन पहले सुमी और डोनेस्क में बमबारी की गई थी. इसमें चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि रूस के नियंत्रण वाले जपोरीजिया परमाणु संयंत्र ने गुरुवार को दावा किया कि यूक्रेनी सेना ने परिसर में बमबारी की. इस तरह का हमला स्वीकार्य नहीं है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार