Dehradun: उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई के अवसर पर स्कूली बच्चों ने गुरुवार को जिलाधिकारी सोनिका से शहर में यातायात व्यवस्था, सफाई व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का अनुरोध किया. वहीं जिलाधिकारी ने उनकी मांग पूर्ण करने का बच्चों से वादा किया.
जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद करते हुए फूलदेई लोकपर्व के बारे में बताया कि बंसत ऋतु के आगमन पर फूलदेई पर्व मनाया जाता है. यह पर्व सद्भावना एवं मित्रता का प्रतीक है और पर्यावरण को संजोकर रखने के लिए प्रेरित करता है. बच्चों ने लोकपर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेकर समाज में भाईचारा एवं प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया. वहीं लोकपर्व पर जिलाधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. इस दौरान सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, स्मार्ट सिटी पीआरओ प्रेरणा ध्यानी, रमेश भट्ट आदि थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार