World Consumer Right Day: प्रत्येक वर्ष 15 मार्च के दिन को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकार के बारें में जागरूक करने के साथ उनके प्रति होने वाले शोषण, भेदभाव, और अपराधों को रोकना भी है. यूं तो जब भी हम किसी वस्तु अथवा सेवा का उपभोग करते हैं तो हम उपभोक्ता बन ही जाते हैं. ऐसे में कुछ गलत या धोकाधड़ी होने पर अक्सर ठगा हुआ मेहसूस करते हैं. इसे रोकने के लिए ही हर साल वेश्विक पटल पर उपभोक्ता जागरूकता दिवस मनाया जाता है.
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का उद्देश्य और महत्व
Tags: Consumers Rightslatest Updatestoday's SpecialWorld Consumer Right Day