Yodha Movie Review: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी मोस्ट अवेटिव फिल्म लेकर सिनेमाघरों में उतर चुके हैं. इस मूवी का इंतजार ज्यादातर लोगों को पिछले लंबे समय से है जोकि अब खत्म हो चुका है. इसमें दिशा पाटनी, सनी हिंदुजा समेत कई स्टार्स स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले हैं. देशभक्ति से भरपूर योद्धा मूवी में थ्रिल और एक्शन को भी दिखाया गया है. क्या कुछ है इसमें खास, नीचे बताने जा रहे हैं.
अगर एक नजर मूवी की कहानी पर डालें तो अपको बता दें कि ‘योद्धा’की पूरी कहानी इसके मुख्य किरदार अरुण कटयाल (सिद्धार्थ मल्होत्रा) के ईर्द गिर्द घूमती है. वो एक टास्क फोर्स से जुड़ा हुआ है जिसे अरुण के पिता ने बनाया था. बाद में उनके पिता शहीद हो जाते हैं. इसके बाद अरुण कटयाल भी देश की सेवा करने के लिए टास्क फोर्स को जॉइन कर है. वो देश के लिए समर्पित है और एक जांबाज कमांडो है, मगर वो जरूरत पड़ने पर दुश्मन को मूंहतोड़ जवाब देना जानता है.
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की शुरुआत में दिखाया गया है कि कुछ आतंकवादी भारतीय प्लेन को हाइजैक कर लेते हैं. जिसमें अरुण कटयाल भी प्लेन में पहले से ही मौजूद होता है, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी वो प्लेन को आंतकवादियों से छुड़ाने में नाकाम साबित होता है. इसके बाद अरुण कटयाल समेत उसके सभी साथियों को सस्पेंड कर दिया जाता है. मूवी की कहानी तब आगे बढ़ती है. जब एक बार फिर आतंकवादी भारतीय प्लेन को हाइजैक करने की घटना को अंजाम देते हैं, लेकिन इस बार क्या इतिहास खुद को दोहराएगा या फिर अरूण अपनी सूझबूझ और जब्जे से दुश्मनों को मात दे पायेगा, इसका जवाब ढूंढ़ने के लिए फिल्म देखनी होगी.
स्टारकास्ट की एक्टिंग
फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा में एक्टिंग की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का जवान वाला लुक जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहा है. आर्मी ऑफिसर के लुक में वो काफी जच भी रहे हैं. उनका यह एक्शन वाला अवतार फैंस को खासतौर पर पसंद आ रहा है. साथ ही सिद्धार्थ ने अपने कैरेक्टर के साथ न्याय किया है. वहीं बाकी की कास्ट भी अटेंशन खींचने का में सफल हो रही है. राशि खन्ना ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी का किरादर निभाया है, उनकी एक्टिंग सादगी से भरी हुई है. वहीं पूरी फिल्म में एक्ट्रेस दिशा पाटनी का रोल काफी कम है मगर इसे उन्होंने बखूबी निभाया है. फिल्म के क्लाइमैक्स में सनी हिंदुजा की शानदार एंट्री फिल्म के पूरे क्लाइमेंक्स को बदल देने वाली है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
डायरेक्शन के बारे में
इस मूवी के डायरेक्शन को देखें तो बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘योद्धा’ को सागर अम्ब्रे ने लिखा है और उन्होंने ही पुष्कर ओझा के साथ मिलकर डायरेक्शन को किया है. जबरदस्त डायरेक्शन के बाद भी फिल्म की शुरूआत थोड़ी स्लो है. कई जगहों पर कहानी जोड़ती हुई साबित होती है साथ ही एक्शन और थ्रिल के साथ सस्पेंस भी रखा गया है.