Dehradun: उत्तराखंड में भी चुनाव आयोग फुल एक्शन मोड में नजर आ रहा है, जिसके चलते हाल ही में यहां के गृह सचिव को हटाया गया है. वहीं अब कांग्रेस ने राज्य के कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार को तत्काल हटाने की मांग की है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेजा है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने मंगलवार को बताया है कि डीजीपी का हटाया जाना आवश्यक है.
कांग्रेस प्रवक्ता दसौनी ने बताया है कि डीजीपी का पद संभालने से पहले अभिनव कुमार सीएम धामी के प्रमुख सचिव रहे हैं और सत्ताधारी पार्टी भाजपा के साथ उनकी नजदीकी रिश्ते रहे हैं. ऐसे में उनके डीजीपी रहते हुए राज्य में निष्पक्ष चुनाव नहीं कराया जा सकता है. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के महज दो दिन बाद ही 6 राज्यों के गृह सचिवों (उत्तराखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और हिमाचल प्रदेश) को हटा दिया है. अब डीजीपी को हटाने की मांग भी कांग्रेस ने की है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार