Badaun: घर में घुसकर मासूमों की जान लेने वाला आरोपी घर में गया तो उसने बच्चों की मां संगीता से कहा था कि भाभी चाय बनाओ मैं अभी ऊपर से आ रहा हूं. मां चाय बनाने लगी और उसने तीसरी मंजिल पर जाकर उसके बच्चों की हत्या कर दी. आत्मा को झकझोर देने वाली यह वारदात उत्तर प्रदेश के बदायूं की है जहां साजिद नामक एक व्यक्ति ने निर्मम तरीके से दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि बाद में पुलिस मुठभेड़ में वो बाद में मारा गया. इस पूरे मामले के बारे में यहा बताया जा रहा है.
जब दो बच्चों की मौत के बाद तीसरा बेटा चिल्लाता हुआ नीचे भागा तब उसके बाद उसकी मां और दादी ऊपर पहुंचीं तो हत्यारोपी छत पर ही मौजूद था. मां और दादी का रो रोकर बुरा हाल है, जबकि मौत के मुंह से निकला तीसरा बेटा सदमे में है.
मंडी समिति से मझिया रोड पर स्थित बाबा कालोनी में मंगलवार देर शाम ठेकेदार विनोद कुमार के बेटे आयुष और अहान की हत्या का तीसरा बेटा पीयूष चश्मदीद गवाह है जिसने आंखो देखा हाल पुलिस को बताया है. बेटे का कहना है कि उसे भी मारने की कोशिश की गई मगर वो भागकर अपनी मां तक पहुंचने में सफल रहा. बता दें कि विनोद के घर के सामने ही आरोपी सैलून चलाता है.
स्वजन के अनुसार शाम को आरोपी उनके घर पहुंच गया. विनोद की पत्नी संगीता से साजिद ने कहा कि उसकी पत्नी को बच्चा होने वाला है वह अस्पताल में भर्ती है. संगीता ने अपने पति से पूछा तो उन्होंने कह दिया कि सामने रहता है रुपये दे दो. संगीता ने उसे पांच हजार रुपये दे दिए. इसके बाद उसने कहा कि भाभी चाय बनाओ मैं ऊपर हूं.
वह चाय बनाने लगी कि इसी बीच ऊपर वह तीसरी मंजिल पर पहुंच गया जहां तीनों बच्चे थे, उसने चाकू और उस्तरा से दो बच्चों को मार डाला. उसने पीयूष को भी मारने की कोशिश की. पहले तो पीयूष छत पर भागता रहा, उसके शरीर और गर्दन पर भी चाकू के निशान लगे हैं. चिल्लाते हुए पीयूष नीचे भागकर जान बचाने में सफल रहा.
दहशत में पीयूष, बोला-मुझे भी मार रहा था… आरोपी जब उन पर चाकू से हमला कर रहा था तो बच्चे चिल्ला रहे थे. खौफजदा पीयूष पहले छत पर भागता रहा. इस बीच उसके भी शरीर पर चाकू लगे हैं, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बच्चों की मां संगीता और दादी मुन्नी देवी रोते-रोत बेसुध हो रही हैं.
आरोपी दो बच्चों की हत्या को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने पास से ही उसे पकड़ा तो उसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की. फिर मुठभेड़ में एक आरोपी को पुलिस ने मार गिराया गया. पुलिस ने कहा है कि अभी तक की जांच के अनुसार एक ही आरोपी साजिद था जिसको एनकाउंटर में मार गिराया गया है. हालांकि, बच्चों की मां का कहना है कि आरोपी साजिद के साथ उसका भाई जावेद भी मृतकों के घर आया था. जानकारी के अनुसार, विनोद और साजिद में कोई पुराना आपसी विवाद चल रहा था.