Dehradun: पौड़ी गढ़वाल लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल ने भाजपा पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुए भाजपा घटिया मानसिकता पर उतर आई है. भाजपा चुनाव हाथ से खिसकने से डरी हुई है. राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को कुचलना चाहती हैं,लेकिन हम डरने वाले नहीं है. अपने वसूलों से समझौता नहीं करेंगे.
गोदियाल ने लगाए आरोप
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान गढ़वाल उम्मीदवार गोदियाल ने कहा कि इनकम टैक्स की तरफ से 19 मार्च को उन्हें और उनकी पत्नी को तीन नोटिस भेजे गए हैं. नोटिस के अनुसार 22 मार्च को निजी रूप से महाराष्ट्र के थाने में हाजिर होना है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार इनकम टैक्स और ईडी का खौफ दिखा रही है. गढ़वाल की जनता हमारे साथ है और लोकसभा चुनाव में गढ़वाल की जनता की जीत होगी. उन्होंने कहा कि हम भगत सिंह के अनुयायी हैं, फांसी पर चढ़ने के लिए भी तैयार रहेंगे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 के बाद से ही उनके विरुद्ध जांच बैठाई गई है.
कांग्रेस को उलझाना चाह रही है भाजपा
गढ़वाल में तमाम सर्वे में कांग्रेस उम्मीदवार को एकतरफा बढ़त पर भाजपा उलझाना चाह रही है. पिछले कई महीनों की भाजपा की कोशिश परवान नहीं चढ़ी.
कांग्रेस को तोड़ने की बात नहीं माने, इसलिए परेशान कर रही भाजपा-
गोदियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ में लाइव को हमने बीकेटीसी के अध्यक्ष रहने के दौरान रोका था. उस समय मोदी स्वयं भगवान का अवतार बनने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय भाजपा की कांग्रेस को तोड़ने की बात नहीं माने, इसलिए भाजपा परेशान कर रही है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार