Dehradun: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने कांग्रेस के गढ़वाल लोकसभा उम्मीदवार के इनकम टैक्स नोटिस पर की जा रही बयानबाजी को राजनीतिक सहानुभूति प्राप्त करने की कोशिश बताया. उनका कहना है कि स्थानीय होने का दावा कर रहे कांग्रेस उम्मीदवार को मुंबई से नोटिस आ रहे हैं और यह सब जनता समझ रही है.
भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि जब गणेश गोदियाल पहली बार मुंबई से विधानसभा चुनाव लड़ने उत्तराखंड आए थे उस समय उनकी बड़ी चर्चा थी. इनकम टैक्स और अन्य मामले की चर्चा की जा रही है वे सभी कांग्रेस की प्रदेश सरकार और मनमोहन सरकार के समय दर्ज हुए हैं. इस संबंध में अनेकों बार उनके पास नोटिस आए होंगे लेकिन उन्होंने कभी जिक्र नहीं किया. दो ही बार उनके ओर से मीडिया में चर्चा की गई पहली बार विगत विधानसभा चुनाव में और अब लोकसभा चुनाव में जो साफ इशारा करता है कि वह स्वयं को पीड़ित दिखाकर जनता की सहानुभूति हासिल करने की असफल कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यदि कुछ गलत नहीं किया है तो नोटिस से क्यों डर रहे हैं. बेहतर होता वह तमाम नोटिस और न्यायालय की कार्रवाई का संज्ञान लें ताकि भविष्य की चुनावी प्रक्रिया में किसी तरह की उन्हें दिक्कत ना आए. उन्होंने कांग्रेस की ओर से गढ़वाल और स्थानीय होने का एजेंडा चलाई जाने पर पलटवार किया है. उनका कहना है कि लोग गढ़वाल का होने का दावा कर रहे हैं और उनके पास उनके काम धंधों के नोटिस मुंबई से आ रहे हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार